Third breakthrough for India. Khaleel strikes, Samuels walks back. Windies 55/3. India VS West Indies 3rd ODI: Khaleel Ahmed removes Samuels for 9, MS Dhoni takes stunning catch of Samuels.
#IndiaVSWestIndies #KhaleelAhmed #MSDhoni
सैमुअल्स और होप के बीच अभी पार्टनरशिप बनने शुरू ही हुई थी कि पहली सफलता की तलाश कर रहे खलील अहमद को सफलता मिल ही गई है. खलील ने ओवर की पहली गेंद पर सैमुअल्स को धोनी के हाथों कैच करवा दिया. सैमुअल्स यहां थोड़े उलझे हुए दिख रहे थे, वह समझ नहीं पा रहे थे कि गेंद को हिट करे या छोड़े और गेंद उनके ग्लव्ज के नीचे लगी और धोनी ने डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. इस सीरीज में सैमुअल्स का खराब प्रदर्शन जारी है. इस मैच में भी वह 9 रन ही बना सके.